Sarkari Naukri: लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार में हजारों पदों पर बंपर भर्ती निकली है जिसके जरिए राज्य के सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत कई पदों (Bihar Civil Court Recruitment 2022) को भरा जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7,692 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। 16 सितंबर को भर्ती (Bihar Civil Court Vacancy 2022) की डिटेल जानकारी भी अपलोड कर दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर कोई एक से अधिक पद पर आवेदन करता है तो उसे हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
Bihar Civil Court Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 7, 692
क्लर्क- 3,325 पद
स्टेनोग्राफर- 1, 562 पद
कोर्ट रीडर- कम-डिपोजिशन राइटर- 1, 132
चपरासी- 1,673
इस लिंक से देखें भर्ती का नोटिस
Bihar Civil Court Vacancy 2022 direct link
महत्वपूर्ण तारीख
भर्ती का डिटेल्ड एप्लीकेशन- 16 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- 20 सितंबर 2022
आवदेन की आखिरी तारीख- 20 अक्टूबर 2022
उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता के विषय में जल्द ही वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।