SSC CGL 2022 परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर 2022
एप्लीकेशन करेक्शन की तारीख- 12 से 13 अक्टूबर 2022
टियर 1 परीक्षा की संभावित तारीख- दिसंबर 2022
योग्यता
इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम उम्र सीमा छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
Notification PDF
आवेदन फीस
एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है। हालांकि, उम्मीदवार जो महिला हैं, आरक्षण के लिए पात्र हैं, या जो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), PwBD और भूतपूर्व सैनिक (ESM) कैटेगरी से हैं उन्हें कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
SSC CGL Registration: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए New User? Register Now के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 4: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5: आवेदन फीस जमा करें।
स्टेप 6: सभी जानकारी एक बार क्रॉस चेक कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 7: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
SSC Registration Direct Link