राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के फिजिकल टेस्ट के लिए जल्द ही शेड्यूल (Rajasthan Police Constable PET 2022) जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं वे फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 सितंबर तक पीईटी और पीएसटी का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल पदों पर चुना जाएगा।
जो भी उम्मीदवार पीएसटी (PST) और पीईटी (PET) परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इस दौड़ के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट का समय दिया जाएगा वहीं महिला उम्मीदवारों को यह दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के शरीर का माप भी लिया जाएगा।
उम्मीदवार इन मानदंडों का रखें ध्यान..
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई – 169 से.मी
महिला अभ्यर्थियों की लंबाई – 152 से.मी
छाती बिना फुलाए (पुरुष) – 81 से.मी
छाती फुलाकर (पुरुष) – 86 से.मी
कम से कम वजन (महिला) – 47.5 किलोग्राम
फिजिकल टेस्ट (Physical Test) में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद ही सिलेक्शन का फाइनल प्रोसेस होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें। फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल और अन्य जानकारियां जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।