HomeJobIPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में कई पदों पर वैकेंसी,...

IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में कई पदों पर वैकेंसी, 3 लाख तक होगी सैलरी


IPPB Recruitment 2022: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने स्केल II, III, IV, V & VI के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। यह भर्ती रेगुलर/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जानी है। इसके तहत मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर और इंटरनल ओम्बुड्समैन पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है। वैकेंसी के संंबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

वैकेंसी डिटेल्स

रेगुलर वैकेंसी

पद का नाम डिपार्टमेंट वैकेंसी
AGM – एंटरप्राइज/इंटेग्रेशन आर्किटेक्ट टेक्नोलॉजी 1
चीफ मैनेजर- आईटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी 1
AGM – BSG प्रोडक्ट 1
चीफ मैनेजर- रिटेल प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट 1
चीफ मैनेजर- रिटेल पेमेंट्स प्रोडक्ट 1
AGM (ऑपरेशंस) ऑपरेशंस 1
सीनियर मैनेजर (ऑपरेशंस) ऑपरेशंस 1
चीफ मैनेजर- फ्राड मॉनिटरिंग रिस्क मैनेजमेंट 1
DGM- फाइनेंस एंड अकाउंट्स फाइनेंस 1
मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) फाइनेंस 1

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस वैकेंसी

पद का नाम डिपार्टमेंट वैकेंसी
DGM – प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी 1
चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर कम्प्लायंस 1
इंटरनल ओम्बुड्समैन ऑपरेशंस 1


योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। योग्यता के संबंध में जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
Notification PDF

उम्र सीमा

  • मैनेजर-23 से 35 साल
  • सीनियर मैनेजर-26 से 35 साल
  • चीफ मैनेजर- 29 से 45 साल
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर-32 से 45 साल
  • डिप्टी जनरल मैनेजर-35 से 55 साल
  • डीजीएम-प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट-35 से 55 साल
  • चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर-38 से 55 साल
  • इंटर्नल ओम्बुड्समैन-अधिकतम 65 साल

सैलरी

स्केल बेसिक पे स्केल (रुपये में) सीटीसी प्रति महिना
स्केल 6 1,04,240 – 2,970 (4) – 1,16,120 3,13,000/-
स्केल 5 89,890 – 2,500 (2) – 94,890 – 2,730 (2) – 1,00,350 2,53,000/-
स्केल 4 76,010 – 2,220 (4) – 84890 – 2,500 (2) – 89,890 2,13,000/-
स्केल 3 63,840 – 1,990 (5) – 73,790 – 2,220 (2) – 78,230 1,79,000/-
स्केल 2 48,170 – 1,740 (1) – 49,910 – 1,990 (10) – 69,810 1,41,000/-

ऐप्लीकेशन फीस
SC/ST/PWD- 150/- रुपये
अन्य उम्मीदवारों के लिए- 750/- रुपये

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



Source link

RELATED JOB
- Advertisment -

Most Popular