1- जानें कहां-कहां मिलती है नौकरी
नौकरी की तलाश करने वाले युवा सबसे पहले यह जान लें कि नौकरियां कहां मिल सकती हैं। इस डिजिटल दुनिया में कई ऐसे माध्यम हैं जिसकी मदद से नौकरियों के विषय में जानकारी प्राप्त होती है। Linkedin, indeed, naukri.com, Shine.com, Monster आदि देश के टॉप जॉब पोर्टल हैं जहां आपको नौकरी मिल सकती है। इन पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और समय-समय पर चेक करते रहें।
2- ई-मेल करते समय इन बातों को न भूलें
अक्सर हम नौकरी के लिए अप्लाई करते समय बेहद जरूरी और बेसिक बात को भूल जाते हैं और वह जरूरी बात है ई-मेल का विषय। नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले ई- मेल करते समय यह ध्यान रखें कि सब्जेक्ट लाइन लिखना न भूलें। यह जरूर बताएं कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके मेल पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।
3- मेल करते समय अनौपचारिक शब्दों से बचें
आप जब भी किसी पद पर अप्लाई करने के लिए मेल भेजें तो यह जरूर ध्यान में रखें कि ओनोपचारिक शब्दों जैसे हाय- हेल्लो आदि शब्द न भेजें। इसके विपरित आप मेल करते समय डियर शब्द का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मेल आकर्षक और सटीक लगेगा और बाकी लोगों के मुकाबले आपको अधिक वरीयता दी जाएगी।
4- कवर लेटर अटैच करना न भूलें
समय के साथ केवल खुद को ही नहीं बल्कि नौकरी करने के तरीके को भी अपडेट रखना चाहिए। वर्तमान समय में केवल मेल में सीवी अटैच कर भेज देने मात्र से नौकरी मिलने के चांस न के बराबर हैं। ध्यान रखें कि आप जब भी किसी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अपने बारे में छोटे से इंट्रोडक्शन के साथ एक कवर लैटर जरूर अटैच करें। ऐसा करने से आपकी छवि में चार चांद तो लगेंगे ही बल्कि आपको नौकरी मिलने में भी आसानी होगी।